WPL: विमेंस प्रीमियर लीग की तैयारी शुरू हो गई है। 13 फरवरी को मुंबई में जियो वर्ल्ड सेंटर कंनेंशन में महिला प्रीमियर लीग 2023 की नीलामी हुई। अब इसकी चर्चा पुरे विश्व भर में बना हुआ है। इसी बीच बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सचिव जय शाह का बयान भी आया है। जिसमे उन्होंने कहा है कि अन्य खेलों के लिए विमेंस प्रीमियर लीग एक प्रेरणा बनेगा। शाह का मानना है कि विमेंस प्रीमियर लीग क्रिकेट में महिलाओं के लिए क्रांति लाएगा। आपको बता दे कि इस टूर्नामेंट का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है।
इस सीजन में पांच टीम विमेंस प्रीमियर लीग में भाग ले रही हैं। जिसमे कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,मुंबई इंडियंस, गुजरात जाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स शामिल हैं। इन सभी टीमों ने मिल कर 59.50 करोड़ रुपये खर्च किये। जिसमे दिल्ली के पास 35 लाख, गुजरात के पास पांच लाख तो वहीं बैंगलोर के पास 10 लाख रुपये अभी भी बचे हैं। सबसे ज्यादा खिलाड़ी बैंगलोर,गुजरात और दिल्ली ने ख़रीदा। इन तीनो टीमों ने 18-18 खिलाड़ी ख़रीदे हैं। वहीं मुंबई की टीम ने 17 तो यूपी की टीम ने 16 खिलाड़ियों को खरीदा है। इस टूर्नामेंट की सबसे महंगी खिलाड़ी भारत की स्मृति मंधाना बनी। जिन्हे 3.40 करोड़ में आरसीबी ने अपने में शामिल किया।
ऐसे ही विमेंस प्रीमियर लीग या अन्य खेल से जुड़े खबरों के लिए Yolo247 की साइट निरंतर देखते रहिये।